अल्मोड़ा के जिला चिकित्सालय में आयुष विभाग ने हर शुक्रवार को एक लाइफस्टाइल ओपीडी शुरू की है। इसका मकसद हमारी बिगड़ती जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों जैसे शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा और गठिया का इलाज करना है। इस ओपीडी में डॉ. पंकज वर्मा और डॉ. ललिता जोशी मरीजों का इलाज कर रहे हैं।
मरीजों को यहां सही खान-पान, दिनचर्या, ऋतुचर्या, योग और प्राणायाम के बारे में जानकारी दी जाती है ताकि वे अपनी जीवनशैली में बदलाव कर स्वस्थ रह सकें। इस ओपीडी में मुफ्त इलाज और दवाइयों की सुविधा भी मिलती है।
पहले दिन लगभग 40 से ज्यादा मरीजों ने इस ओपीडी का फायदा उठाया। इस काम में चीफ फार्मासिस्ट उमेश सेमवाल और नेचुरोपैथी विशेषज्ञ वेंकटेश्वर पैनुली का योगदान सराहनीय रहा। इसके अलावा, आयुष्मां आरोग्य मंदिर कोसी और नगर में माधव बाग संस्थान की डॉक्टर अनुपमा त्यागी और डॉ. श्रुति अग्रवाल ने भी कई मरीजों को लाभ पहुंचाया।
आयुर्वेद के अनुसार, जो व्यक्ति सही आहार और दिनचर्या का पालन करता है, उसे दवाइयों की जरूरत नहीं पड़ती। आजकल अधिकतर बीमारियाँ हमारी जीवनशैली की वजह से होती हैं, और इस ओपीडी का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए जागरूक करना है।