डोईवाला: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रयागराज में आयोजित हो रहा महाकुंभ पूरे विश्व में सनातन धर्म की ध्वजा फहरा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड से भी हजारों श्रद्धालु महाकुंभ में भाग लेने पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पंचूर (यमकेश्वर प्रखंड) में अपनी भतीजी के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।