देहरादून: राजपुर रोड में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 4 की मौत, 2 घायल

देहरादून, 12 मार्च: राजधानी में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज सुबह देहरादून के राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर के पास एक तेज रफ्तार सेडान कार ने कई राहगीरों को टक्कर मार दी, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

चश्मदीदों के अनुसार, कार मसूरी से देहरादून की ओर आ रही थी और अत्यधिक तेज रफ्तार में थी। अनियंत्रित होकर कार ने सड़क किनारे चल रहे लोगों को कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि कार और चालक की पहचान की जा सके।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाने और ट्रैफिक निगरानी बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page