पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में महिला क्लब की अध्यक्षा एवं विष्वविद्यालय की प्रथम महिला श्रीमती वीना चौहान के कुशल नेतृत्व में नव वर्ष के शुभ अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय फार्म में कार्यरत आदिवासी समाज के लोगों को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मंच प्रदान किया गया जो कि महिला क्लब के लगभग 20 वर्ष के कार्यकाल में पहला अवसर था। युवा आदिवासियों द्वारा भी हर्षोल्लास से कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। पर्वतीय क्षेत्र के स्थानीय कलाकारों एवं विश्वविद्यालय के गार्डन सेक्शन में कार्यरत महिला श्रमिकों द्वारा भी लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों का प्रोत्साहन विश्वविद्यालय के कुलपति एवं मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डा.) मनमोहन सिंह चौहान द्वारा सभी को कंबल वितरण कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने महिला क्लब द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिला क्लब निरंतर समाज के कमजोर वर्गों के लिए उल्लेखनीय योगदान दे रहा है।
मुख्य अतिथि ने विशेष रूप से किसान मेले में किसानों के लिए कम लागत में शुद्ध भोजन उपलब्ध कराने, गरीब मजदूर महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने तथा सर्दियों के मौसम में दूर-दराज के क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित करने जैसे कार्यों की प्रशंसा की तथा आदिवासी समाज के लोगों को इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु मंच प्रदान करने हेतु विशेष रूप से सराहना की और महिला क्लब के कार्यों को सुचारू रूप से संचालन के लिए यथा संभव सहायता प्रदान करने का वादा किया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन महिला क्लब की सचिव श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह द्वारा किया गया।

