पंतनगर विश्वविद्यालय की दोहरी पहल: एनएसएस शिविर शुरू, किसान चौपाल आयोजित

  • पर्यावरण विकास थीम पर एनएसएस का सात-दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ

विश्वविद्यालय के मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात-दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि डा. विपुल गुप्ता, कार्यवाहक अधिष्ठाता, मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय थे। मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा. आषुतोष मिश्रा ने बताया कि यह विषेश षिविर द्वितीय वर्श के 30 छात्रों द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसका मुख्य विशय ‘पर्यावरण विकास’ निर्धारित किया गया है जिसमें सभी स्वंयसेवक बेनी बस्ती में पर्यावरण विकास से सम्बंधित कार्य करेंगे तथा परस्पर वार्तालाप, नुक्कड़-नाटक, रैली इत्यादि के माध्यम से जागरूकता फैलायेगंे।

इस अवसर पर डा. विपुल गुप्ता ने कहा कि राश्ट्रªीय सेवा योजना के उद््देष्यों के प्रतिपूर्ति हेतु व्यवसायिक षिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा करना भी अति आवष्यक है। उन्होंने छात्रों का आह््वान किया कि आपका पहला कर्तव्य बौद्धिक विकास है परन्तु आपके अन्दर स्नेह, सहानुभूति, सहिश्णुता, समर्पण, सेवा जैसे भाव भी होने चाहिए तभी आपका समग्र विकास होगा। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार प्रकट किये तथा छात्रों से कहा कि शिविर के दौरान अपने विषय का ध्यान रखते हुए लोगों के बीच जागरूकता फैलाऐं। इस दौरान आपको अपने ग्रामीण समाज को समझने का मौका मिलेगा और उनकी कठिनाइयों से अवगत हो सकेगें। आप अपने में सामाजिक और नागरिक दायित्व की भावना का विकास कर सकें। उन्होंने छात्रों के चरित्र निर्माण उदारता एवं समाज को समझने पर जोर दिया।

कार्यक्रम का संचालन कुमारी श्रेयांसि तथा श्री प्रेम प्रज्ञान ने किया। कार्यक्रम के दौरान डा. विपुल गुप्ता, डा. राजेश, डा. अनूप कुमार, डा. आकांक्षा खाती, श्री नवीन शर्मा, श्री हरीश थापा, कु0 आदर्षिता पाठक, कु0 शिल्पी राठौर, श्री जतिन पिंगल, श्री दक्ष रावत, श्री राघव कोहली, कु0 स्मृति पंचपाल, कु0 दुहिता दास, श्री हंसराज गौतम इत्यादि उपस्थित थे।

विश्वविद्यालय द्वारा रामनगर में किसान चौपाल का आयोजन

पंतनगर कृषि विष्वविद्यालय में केन्द्रीय गोवंष अनुसंधान संस्थान, मेरठ द्वारा संचालित अखिल भारतीय पशु षोध समन्वित परियोजना-फ्रिजवाल द्वारा ग्राम रामनगर कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र-केलाखेड़ा में पशुपालकों एवं वैज्ञानिकों के बीच किसान चौपाल का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डा. सी.बी. सिंह, प्राध्यापक प्रजनन विभाग एवं परियोजना अधिकारी द्वारा किया गया। डा. सी.बी. सिंह द्वारा सभी पशुपालकों एवं परियोजना टीम के सदस्यों के उत्साहवर्धन करने के साथ-साथ परियोजना के उद्देश्य एवं इससे पशु पालकों को मिलने वाले लाभों पर प्रकाश डाला गया।

डा. बृजेश सिंह द्वारा पशु प्रबंधन व प्रजनन सम्बन्धी समस्याओं के सुझाव पर प्रकाश डाला साथ ही पषु पोषण सम्बन्धित समस्याओं के समाधान के साथ-साथ पशुपालन के सभी तकनीकी आयामों को अपनाकर उन्नत पशु पालन करने एवं पशुओं के साथ अंगी-अंगा का भाव रखने की सलाह दी गयी। किसान चौपाल में पशुपालकों का पंजीकरण एवं सामग्री वितरण श्री षिवांषु तिवारी व धन्यवाद प्रस्ताव डा. सी.बी. सिंह, प्राध्यापक प्रजनन विभाग द्वारा किया गया। किसान चौपाल में कुल 40 पशुपालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page

उत्तराखंड में पंचम धाम के तौर पर स्थापित हो रहा महादेव का यह मंदिर माँ मनसा देवी मंदिर का धार्मिक महत्व व इतिहास भद्राज मंदिर और उसके ट्रेक का विस्तृत परिचय Mystery of Jhakar Saim Temple Where is the temple of God of Justice in India?