मंत्री ने सेब विपणन हेतु तत्काल कार्यवाही के अधिकारियों को दिए निर्देश, क्षेत्र में मंडी खोलने की भी घोषणा
Ramgarh: प्रदेश के Agriculture and Farmers Welfare Minister Ganesh Joshi ने अपने कुमाऊं दौरे के तीसरे दिन आज Government Park Ramgarh का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि रामगढ़ क्षेत्र औद्यानिकी के लिए गोल्डन बेल्ट है।

भ्रमण के पश्चात् Agriculture Minister Ganesh Joshi ने स्थानीय फल उत्पादक किसानों के साथ एक बैठक की। जिसमे उपस्थित कृषकों द्वारा औद्यानिकी में आ रही समस्याओं को कृषि मंत्री के समक्ष रखा गया। कृषकों द्वारा कृषि मंत्री गणेश जोशी को फलों के प्रसंस्करण के लिए क्षेत्र में एक आधुनिक फल प्रसंस्करण इकाई की स्थापना किए जाने का आग्रह किया तथा Cold Chain एवं Satellite मंडी स्थानीय स्तर पर स्थापित करने की मांग रखी गई। कृषकों द्वारा मंत्री को अवगत कराया गया कि वर्तमान में क्षेत्र में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में वृहद मात्रा में सेब के नए अति सघन उद्यान स्थापित कराये जा रहे हैं।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मंडी अधिकारियों को सेब विपणन हेतु तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया तथा क्षेत्र में मंडी खोलने की भी घोषणा की। मंत्री ने कहा कि जनपद नैनीताल में गत वर्ष विभिन्न योजनाओं में लगभग 1.5 लाख सेब क्लोनल रूट स्टॉक आधारित सेब पौधों का रोपण कराया गया है।

गौरतलब है कि रामगढ़ में कृषक गौरव शर्मा द्वारा वर्ष 2019-20 में 0.40 हे0 में 1000 सेब क्लोनल रूट स्टॉक आधारित स्पर प्रजाति किंग रॉट, गाला सिनिकोरैड आदि का रोपण किया गया है। उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि इसके अतिरिक्त अभी तक लगभग 2500 सेब क्लोनल रूट स्टॉक आधारित स्पर प्रजाति के विभिन्न उन्नत किस्मों का रोपण किया जा चुका है। इनके उद्यान में पूर्व प्रचलित रैड डेलिसस, रॉयल डेलिसस, भूरा डैलिसस, गोल्डन डैलिसस बर्किघम, राईमर आदि पौधे पूर्व में रोपित किए गए है।
कौन-कौन रहे उपस्थित
इस अवसर पर नैनीताल विधायक सरिता आर्य, अपर निदेशक उद्यान डा० आर०के०सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा० संदीप तिवारी, मुख्य उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी वी०के०यादव, पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सोवन सिंह, अंकित अंकित पांडेय सहित कई लोग उपस्थित रहे।