Badrinath Dham Master Plan के तहत बन रहे Bridge का ढांचा गिरने से हादसा, नदी में बहे दो मजदूर, एक की जान बची

PIU Public Works Department की ओर से ब्रह्म कपाल के पास Badrinath dham master plan के तहत पुल निर्माण कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान पुल का ढांचा गिरने से दो मजदूर अलकनंदा में बह गए।

Badrinath Dham Master Plan के तहत निर्माणाधीन वैकल्पिक पुल का ढांचा खड़ा किए जाने के दौरान हादसा हो गया। ढांचा गिरने से दो मजदूर अलकनंदा नदी में बह गए। एक मजदूर को तो बचा लिया गया, लेकिन दूसरा मजदूर लापता है

SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस अधीक्ष Pramendra Dobal ने बताया कि लापता मजदूर की खोजबीन जारी है। PIU Public Works Department की ओर से ब्रह्म कपाल के पास मास्टर प्लान के तहत पुल निर्माण कार्य किया जा रहा था।

Join WhatsApp Group
Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page