देहरादून ब्यूरो: आसाम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा (Himanta Vishwa Sharma) के उत्तराखंड आगमन पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय (Ajendra Ajay) ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनसे मुलाकात की।
एयरपोर्ट पर मुलाकात के दौरान बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजेय ने हिमन्त बिश्व शर्मा से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। साथ ही उन्हें भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ का प्रसाद भी भेंट किया। इस दौरान हिमन्त बिश्व शर्मा के साथ उनकी धर्मपत्नी रिनिकी भूयान शर्मा भी मौजूद थी।