
अल्मोड़ा: निकाय चुनाव के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गयी है। जीआईसी अल्मोड़ा में बनाये गए मतदान केंद्र में वोटो की गिनती के लिए 10 टेबल लगाई गयी है।
हनुमान मंदिर वार्ड से वैभव पांडे चुनाव जीत गए है। नर्मदेश्वर से आशा बिष्ट, सेलाखोला से वंदना वर्मा, राम शिला से नवीन आर्या, धूनी मंदिर वार्ड से मीरा मिश्रा, हीराडुंगरी से एकता वर्मा ने जीत हासिल की है। मतगणना जारी है।
100 से अधिक कर्मचारी मतगणना ड्यूटी में लगाये गए है। नगरपालिका के उच्चीकरण के बाद पहली बार हुए नगर निगम चुनाव के लिए मेयर पद पर बीजेपी कांग्रेस में सीधी टक्कर है जबकि पार्षद पद पर 151 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है। सुरक्षा के लिहाज से मतगणना केंद्र के हर पॉइंट पर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात है।
अल्मोड़ा नगर निगम में इस बार 62 फीसदी यानी 16 हजार 457 मतदाताओं ने वोट किया है। जिसमे 8003 महिला और 8452 पुरूष मतदाताओ के साथ ही 2 अन्य वर्ग के मतदाता शामिल है।