बजट 2025-26 पर अनीता ममगाई ने जताया संतोष, बताया विकासोन्मुखी और दूरदर्शी

ऋषिकेश। केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट 2025-26 को लेकर नगर निगम ऋषिकेश की निवर्तमान मेयर श्रीमती अनीता ममगाई ने इसे आर्थिक स्थिरता और सामाजिक कल्याण का संतुलित बजट करार दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बजट देश को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ाने में सहायक होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने ₹11.21 लाख करोड़ के पूंजीगत व्यय के माध्यम से बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दी है, जिससे नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। वहीं, स्वास्थ्य क्षेत्र में ₹98,311 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जो आयुष्मान भारत योजना और चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक सशक्त करेगा।

शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने ₹1.28 लाख करोड़ का बजट आवंटित कर युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी है। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए पीएम किसान सम्मान निधि के तहत ₹63,500 करोड़ और ग्रामीण विकास योजनाओं को बढ़ावा देकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने का कार्य किया गया है।

अनीता ममगाई ने कहा कि सरकार ने राजकोषीय घाटे को घटाकर 4.4% कर दिया है, जिससे साफ है कि वित्तीय अनुशासन बनाए रखते हुए विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह बजट आर्थिक सुधार, सामाजिक कल्याण और बुनियादी ढांचे के विकास को गति देने वाला है, जो भारत को एक नई दिशा देगा।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page