अखिल/देहरादून ब्यूरो: एनएसएस इकाई अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला, देहरादून द्वारा एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम। जिसमें छात्रों द्वारा कैंपस परिसर में भ्रमण कर सभी को एड्स के बारे में जागरूक किया।

इस दौरान प्रधानाचार्य सहित एनएसएस के सभी छात्र व शिक्षक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य ने एड्स के संदर्भ में बच्चों को संबोधित किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एक्वायर्ड इम्युनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम (एड्स) गंभीर और लाइलाज बीमारी है, जिसका खतरा वैश्विक स्तर पर बढ़ हुआ देखा जा रहा है। ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) के कारण होने वाली ये बीमारी जानलेवा हो सकती है। एड्स रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इस बीमारी से बचाव को लेकर लोगों को सचेत करने के उद्देश्य से हर साल एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। एड्स, मुख्यरूप से यौन संचारित रोग है, हालांकि कुछ और कारणों से इसका खतरा हो सकता है।
