
देहरादून में बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र की विधायक पार्वती दास जी ने मा0 मंत्री लोक निर्माण विभाग सतपाल महाराज जी से भेंट कर बागेश्वर क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहर झूला पुल के जीर्णोद्धार एवं बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र की सड़को के डामरीकरण, प्रथम चरण व मोटर मार्गो के निर्माण की स्वीकृति हेतु चर्चा-वार्ता की।
इस अवसर मा0 मंत्री जी से द्वारा बागेश्वर की ऐतिहासिक धरोहर झूला पुल के जीर्णोद्धार करने व मोटर मार्गो के डामरीकरण व निर्माण की स्वीकृति करने हेतु तत्काल सचिव लोक निर्माण विभाग को आदेशित किया एवं बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अन्य विकास कार्यों हेतु धनराशि की स्वीकृति करने का आश्वासन दिया।।