उत्तराखंड: बीजेपी नेता और उनकी पत्नी ने नगर निगम की जमीन बेचने का झांसा देकर असलम खान से 1.31 करोड़ रुपये की ठगी की। उन्होंने असलम खान की पत्नी को मेयर का टिकट दिलाने का भी झूठा वादा किया।
असलम खान ने एसएसपी अजय सिंह को शिकायत दी कि पूर्व पार्षद नीतू वाल्मीकि और उनके पति राकेश ने उनसे 1.31 करोड़ रुपये ठग लिए। यह पैसा उन्होंने स्टांप शुल्क और सेल डीड पंजीकरण के नाम पर लिया था। रायपुर थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
असलम खान का कहना है कि जुलाई 2022 में उनकी मुलाकात राकेश और नीतू से हुई थी। राकेश ने खुद को भाजपा का वरिष्ठ नेता बताया और कहा कि नगर निगम की कुछ जमीन बिकाऊ है। उन्होंने जमीन खरीदवाने का झांसा दिया और मुनाफे में आधे हिस्से का वादा किया। लेकिन बाद में पता चला कि जमीन बिकाऊ नहीं थी।
जब जमीन नहीं मिली तो असलम ने 1 जुलाई 2023 को राकेश और नीतू को केस दर्ज कराने की धमकी दी। राकेश ने 1.20 करोड़ रुपये लेने की बात स्वीकार की और कहा कि वह असलम की पत्नी को मेयर का टिकट दिलवाएंगे। 20 जुलाई 2023 को उन्होंने बीस लाख रुपये देने का झांसा भी दिया। राकेश पीड़ित पक्ष को धमका भी रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।