अल्मोड़ा: जिले की सल्ट विधानसभा से बीजेपी विधायक महेश जीना को एक धमकी भरा कॉल आया है। फोन पर विधायक को जान से मारने की धमकी दी गई। और गाली गलौज की गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना भतरौंजखान पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मामला बीते 30 जुलाई मंगलवार का है। विधायक महेश जीना व उनके परिवार के सदस्य अपने भतरौंजखान स्थित आवास में थे। इसी दौरान विधायक को एक कॉल आई। आरोप है कि कॉल करने वाले व्यक्ति ने विधायक महेश जीना को जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा आरोपी द्वारा विधायक की पत्नी को व्हाट्सएप पर कॉल की गई।
मामले में विधायक महेश जीना के बेटे करन जीना ने थाना भतरौंजखान में तहरीर सौंपी है। जिसके बाद पुलिस हरकम में आ गई। तहरीर मिलने के बाद पुलिस द्वारा आधी रात में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की विवेचना चौकी प्रभारी भिकियासैंण संजय जोशी को सौंपी गई है।
थानाध्यक्ष भतरौंजखान एम एम जोशी ने बताया कि बताया कि विधायक महेश जीना को धमकी भरा कॉल हंसा उर्फ हर्ष सिंह नेगी व उसके कुछ अन्य साथियों द्वारा की गई थी। हंसा थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है। मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है और संबंधित नंबर ट्रैस कर आरोपियों की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है।