श्रीनगर से धारी देवी तक ट्रेन सुरंग से गुजरेगी, जो ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का नौवां स्टेशन होगा। यह सुरंग लगभग 10 किमी लंबी है और इसका 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। धारी देवी उत्तराखंड के लोगों के लिए महत्वपूर्ण देवी हैं और माना जाता है कि वे चारधाम की रक्षा करती हैं।
सुरंग का लगभग 800 मीटर हिस्सा खुला हुआ है। सुरंग के निर्माण के बाद कंक्रीट और पटरी बिछाने का काम शुरू होगा।
धारी देवी की मूर्ति दिन में तीन बार अपना रूप बदलती है, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र है। स्टेशन पर तीन पटरियों का निर्माण होगा और ओपन व सुरंग के अंदर एक-एक पटरी होगी। इस परियोजना से 30 हजार से अधिक लोगों को लाभ होगा और बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा सुगम हो जाएगी। देवप्रयाग से धारी देवी तक की रेल यात्रा लगभग 35 किलोमीटर लंबी होगी, जिसमें से 30 किलोमीटर सुरंग के भीतर से गुजरेगी।