चारधाम यात्रा 2025: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने व्यवस्थाओं को किया मजबूत

देहरादून/गोपेश्वर/रुद्रप्रयाग – चारधाम यात्रा 2025 की सुगमता और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय एवं पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के मार्गदर्शन में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा संचालित विश्राम गृहों एवं कार्यालयों को सुव्यवस्थित करने की प्रक्रिया जारी है।

इसी क्रम में बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल के नेतृत्व में समिति का एक दल श्री बदरीनाथ धाम पहुंचा, जहां उन्होंने यात्रा पूर्व तैयारियों का आंकलन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण

मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बीते मंगलवार को यात्रा मार्ग स्थित विश्राम गृहों और कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने टिहरी, घनसाली, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली, पीपलकोटी और जोशीमठ स्थित विश्राम गृहों की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद जोशीमठ कार्यालय में आयोजित बैठक में कर्मचारियों को यात्रा की तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में सहायक अभियंता विपिन तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

बुधवार सुबह बीकेटीसी का दल श्री बदरीनाथ धाम पहुंचा, जहां मंदिर परिसर, बस टर्मिनल स्थित स्वागत कार्यालय, समिति के विश्राम गृह, दर्शन पथ, तप्तकुंड परिसर और अलकनंदा घाट का निरीक्षण किया गया। मुख्य कार्याधिकारी ने शीतकाल में धाम की सुरक्षा में तैनात कर्मियों से मुलाकात कर उनकी स्थिति भी जानी।

बर्फबारी से धाम में हल्की क्षति, प्रमुख संरचनाएं सुरक्षित

मुख्य कार्याधिकारी ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम में 1 से 1.5 फीट तक बर्फ जमी हुई है, हालांकि, मंदिर समिति की संपत्तियों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। सहायक अभियंता विपिन तिवारी ने जानकारी दी कि मंदिर परिसर में 4 फीट तक बर्फ मौजूद है और दर्शन पथ में बने कुछ रैन शेल्टर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

बदरीनाथ धाम जाने से पहले मुख्य कार्याधिकारी ने पांडुकेश्वर स्थित योग ध्यान बदरी मंदिर की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।

आगामी निरीक्षण कार्यक्रम

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 27 मार्च को मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल श्री नृसिंह मंदिर और ज्योतिर्मठ कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। 28 मार्च को वे श्री ओंकारेश्वर मंदिर (ऊखीमठ) के दर्शन के बाद ऊखीमठ, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, गौरीकुंड, कालीमठ, कलियासौड़, श्रीनगर (गढ़वाल) और रुद्रप्रयाग स्थित विश्राम गृहों का निरीक्षण करेंगे।

29 मार्च को मुख्य कार्याधिकारी पौड़ी, देवप्रयाग और ऋषिकेश के चंद्रभागा विश्राम गृह तथा रेलवे रोड स्थित चेला चेतराम विश्राम गृह का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर निरीक्षण स्थलों पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page