ऑनलाइन गेम से बदली किस्मत: उत्तराखंड के रवि बिष्ट ने My11 सर्किल में जीते 3 करोड़ रुपये, थार और बुलेट

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के डूंगरा भनोली निवासी रवि बिष्ट की किस्मत रातों-रात बदल गई जब उन्होंने My11 सर्किल पर टीम बनाकर 3 करोड़ रुपये, एक थार कार, एक बुलेट और मोबाइल फोन जीत लिया।

रवि बिष्ट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए आईपीएल मुकाबले में खेलते हुए विजेता बने। रवि, जो दिल्ली में एक होटल में शेफ का काम करते हैं, रात में गांव से दिल्ली जाते समय गाड़ी में बैठे-बैठे टीम बनाई थी। अगले दिन जब उन्हें बधाइयों के फोन आने लगे, तब उन्हें पता चला कि वह करोड़पति बन चुके हैं।

परिवार में खुशी की लहर

रवि का परिवार मध्यम वर्गीय है। उनके पिता गांव में मेहनत-मजदूरी करते हैं, जबकि माँ गृहणी हैं। रवि के छोटे भाई ने हाल ही में पॉलिटेक्निक पूरा किया है।

करोड़पति बनने के बाद क्या मिलेगा?

  • रवि को थार, बुलेट और मोबाइल फोन गिफ्ट में मिला।
  • 3 करोड़ रुपये में से 30% टैक्स कटने के बाद उन्हें 2.10 करोड़ रुपये मिलेंगे।

गांव और परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं रवि को बधाइयाँ देने वालों का तांता लगा हुआ है। इससे पहले भी उत्तराखंड के तडकोट गुणादित्य निवासी एक युवक ने इसी गेम में 1 करोड़ रुपये जीते थे। रवि की यह जीत ऑनलाइन गेमिंग की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page