आज बूथ 42 के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह रावत जी (मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा शहीद दुर्गामलनगर) के किशनपुर आवास पर बूथ 42 का सफ़लता पूर्वक सत्यापन का कार्य सम्पन हुआ।
बूथ सत्यापन करने के बाद कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनाव के लिए रणनीति तैयार की। इस अवसर पर बीजेपी के कई गणमान्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
देवेन्द्र रावत, मण्डल महामन्त्री,शहीद दुर्गामल्ल नगर