पौड़ी: दहलचौरी में बस दुर्घटना, 5 लोगों की मौत, 18 घायल

पौड़ी। जनपद पौड़ी के श्रीनगर क्षेत्रांतर्गत दहलचौरी के पास एक भीषण बस दुर्घटना में 5 लोगों की जान चली गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जिला नियंत्रण कक्ष पौड़ी ने SDRF को सूचना दी। इसके बाद श्री अर्पण यदुवंशी, सेनानायक SDRF के निर्देश पर पोस्ट श्रीनगर और सतपुली से SDRF की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुईं।

पौड़ी से दहलचौरी जा रही बस (GMO बस संख्या UK 12PB-0177) अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बस में कुल 22 लोग सवार थे। मौके पर पहुंचे पौड़ी पुलिस और स्थानीय लोगों ने त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 17 घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जबकि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

SDRF टीम ने घटनास्थल पर गहन सर्चिंग की, लेकिन किसी अन्य व्यक्ति के होने का कोई संकेत नहीं मिला। घायलों में से 8 को श्रीनगर के हायर सेंटर रेफर किया गया, जबकि 9 घायलों को पौड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

मृतकों की पहचान :- 

1. सुनीता पत्नी नरेंद्र निवासी ग्राम डोभा,उम्र 25 वर्ष
2. प्रमिला पत्नी प्रकाश निवासी केसुंदर
3. प्रियांशु पुत्र प्रकाश निवासी केसुंदर,उम्र 17 वर्ष
4. नागेंद्र निवासी केसुंदर
5. सुलोचना पत्नी नागेंद्र निवासी केसुंदर

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page