आगामी निकाय चुनावों के दृष्टिगत मैराथन जनसभाएं कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत देहरादून नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में ताबड़तोड़ जनसभाएं की। जिसमें आरकेडिया द्वितीय वार्ड 93 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी किरण और विजयपुर वार्ड 02 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी निर्मला थापा और कौलागढ़ वार्ड 31 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी समिधा गुरुंग और विजय पार्क वार्ड 36 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी अमिता सिंह गोविंदगढ़ वार्ड 34 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी अमृता कौशल के समर्थन में आयोजित जनसभा में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून वासियों से भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर और देहरादून मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने भी जनसभा को संबोधित किया और भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

इस अवसर पर विधायक सविता कुमार, मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, पूर्व सैनिक कैप्टन दिनेश प्रधान, विष्णगुप्ता, पार्षद प्रत्याशी निर्मला थापा, भाजपा पार्षद प्रत्याशी किरण, पार्षद प्रत्याशी समिधा गुरुंग, पार्षद प्रत्याशी अमिता सिंह, ममता गुरुंग, हरीश कुमार, प्रभा शाह, खेम बहादुर गुरुंग सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page