मसंदावला में अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का निरीक्षण कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज गढ़ी कैंट के निकट के अंतर्गत मसंदावाला पहुंचकर अतिवृष्टि के कारण जंगल से आ रहे बरसाती नाले का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित वन विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारियों को मसंदावाला में स्थित बरसाती नाले का शीघ्र आपदा मद में आगणन बनाने के निर्देश देते हुए चेकडैम निर्माण की कार्यवाही जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए गए।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हर साल यह बरसाती नाला क्षेत्रवासियों के लिए समस्या उत्पन्न करता है, जिसके दृष्टिगत अधिकारियों को दीर्घकालिक रणनीति बनाकर कार्य किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों की कागजी कार्रवाई की औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण कर सुरक्षात्मक निर्माण कार्य शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम सदर अनामिका, ईई लोनिवि जितेंद्र त्रिपाठी, ईई सिचाई आरएस गुसाँईं, उप प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष, ग्राम प्रधान लव कुमार तमंग, गिरीश उनियाल, नवीन उनियाल सहित ग्रामीण तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group
Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page