डीएम सख्तः रोड़ कटिंग शर्तों का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज होंगे मुकदमें

  • रोड़ कटिंग कार्यों की मॉनिटिरिंग हेतु डीएम ने गठित की क्यूआरटी ।
  • अनुमति के विपरित कार्य करने की मिल रही थी शिकायत।
  • कार्यों हेतु रात्रि में दी गई अनुमति के विपरित कार्य करने से जनमानस को असुविधा तथा क्षेत्र दुर्घटना के खतरे की संभावना को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए लिया निर्णय।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने अनुमति के विपरित निर्माण कार्यों की शिकायत पर कड़ा एक्शन लेते हुएद रोड़ कटिंग कार्यों की प्रभावी मॉनिटिरिंग हेतु क्यूआरटी का गठन कर लिया गया है। निर्माण कार्यों हेतु रात्रि में दी गई अनुमति के विपरित दिन में कार्य करने की शिकायतों तथा जनमानस को असुविधा तथा क्षेत्र दुर्घटना के खतरे की संभावना को गंभीरता से लेते हुए डीएम सम्बन्धित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने एसडीएम श्रीमती कुमकुम जोशी, गौरव चटवाल, (रोस्टरवार), अधीक्षण अभियंता लोनिवि मुकेश परमार, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश ठाकुर, सीओ यातायात पुलिस अनुज कुमार (रोस्टरवार) टीम बनाई है।

जिलाधिकारी ने गठित प्रतिवादन दल(क्यूआरटी) दल को रोड से सम्बन्धित कार्यों का समय-समय पर स्वयं निरीक्षण तथा परियोजना समन्वय समिति (रोड़ कटिंग) द्वारा निर्गत आदेशों शर्तों का परिपालन करवाना सुनिश्चित कराएगें। शर्तों का अनुपालन न करने की दशा में सम्बन्धितों विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page