लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ-हरदोई सीमा पर 1,000 एकड़ में बनने वाले पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क की स्थापना के लिए इन्वेस्टर्स मीट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने निवेशकों को प्रोत्साहन राशि के प्रतीकात्मक चेक एवं लेटर ऑफ कम्फर्ट प्रदान किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप भारत को टेक्सटाइल हब बनाने के लिए प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) योजना को आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि यह पार्क प्रधानमंत्री के ‘फार्म टू फाइबर-टू फैक्ट्री-टू फैशन-टू फॉरेन’ विजन से प्रेरित है, जिससे निवेशकों को टेक्सटाइल से जुड़े अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के सृजन का अवसर मिलेगा।

700 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू साइन
इन्वेस्टर्स मीट के दौरान 700 करोड़ रुपये के निवेश के लिए दो एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश हैंडलूम, पावरलूम, सिल्क, टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पॉलिसी-2017 के तहत 80 निवेशकों को कुल 210 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई, जबकि उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पॉलिसी-2022 के तहत 44 निवेशकों को 768 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए लेटर ऑफ कम्फर्ट प्रदान किया गया।
10 नए टेक्सटाइल पार्क और 2 लेदर पार्क भी बनाए जाएंगे
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि पीएम मित्र पार्क के एक्सटेंशन के रूप में प्रदेश में 10 नए टेक्सटाइल पार्क संत कबीर दास के नाम पर तथा 2 नए लेदर पार्क संत रविदास के नाम पर विकसित किए जाएंगे।
50,000 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 1,000 एमओयू पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं, जिनमें से 225 ग्राउंड ब्रेकिंग के लिए तैयार हैं। इससे प्रदेश में 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आएगा और 50,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल सेक्टर में देश में तीसरे स्थान पर
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश वस्त्र उत्पादन में 13% योगदान के साथ देश में तीसरे स्थान पर है। राज्य में NIFT रायबरेली, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट कानपुर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अपैरल टेक्नोलॉजी वाराणसी जैसे संस्थान इस क्षेत्र को और मजबूती देंगे।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था है और सरकार का लक्ष्य 2029 तक प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है।
सुरक्षित निवेश वातावरण और बेहतर कनेक्टिविटी
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया गया है। राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था, उत्कृष्ट कनेक्टिविटी और पर्याप्त लैंड बैंक होने के कारण निवेशकों के लिए यह सबसे उपयुक्त स्थान बन गया है।
कार्यक्रम में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान, CII यूपी स्टेट काउंसिल की चेयरपर्सन डॉ. उपासना अरोड़ा, अपर सचिव टेक्सटाइल रोहित कंसल, उद्योग जगत के प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।