नरेंद्र मोदी के नाम पर एक बार फिर बनी सहमति, संविधान सदन में हुई एनडीए के संसदीय दल की बैठक

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा और एनडीए गठबंधन को  कुल 293 सीटें हासिल हुई। इन चुनावों में  एनडीए गठबंधन का 400 पार का लक्ष्या पूरा नहीं हो सका हालांकि एनडीए खेमे में मौजूद सीटें काफी हैं सरकार बनाने के लिए। इसी के साथ नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से अपना इस्‍तीफा राष्‍ट्रपति को दे द‍िया है। वह एक बार फिर 9 जून को पीएम पद की शपथ लेने वाले हैं।

संविधान सदन (पुरानी संसद) के सेंट्रल हॉल में एनडीए के संसदीय दल की बैठक शुरु हो चुकी है। कार्यक्रम की शुरुआत में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने सभी को संबोधि‍त किया है, साथ ही एनडीए के सहयोगी दलों के पार्टी प्रमुखों का स्‍वागत किया गया। कार्यक्रम को राजनाथ सिंह ने संबोध‍ित करते हुए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्‍ताव एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के लिए किया। अमित शाह ने भी उक्‍त प्रस्‍ताव का समर्थन किया।

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा की, “ये हम सबके लिए एक ऐतिहासिक पल है और हम लगातार तीसरी बार एनडीए के नेता के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी जी का  चयन करने वाले हैं। इस ऐतिहासिक घड़ी में आज हम सब लोग चश्मदीद गवाह बन रहे हैं, ये हम सबका सौभाग्य है। देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है।” इस दौरान उन्‍होंने राष्‍ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की रश्मिरथी के अंश ‘वसुधा का नेता कौन हुआ,  भूखंड विजेता कौन हुआ’  का पाठ किया।

Join WhatsApp Group
Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page