हल्द्वानी हिंसा: बनभूलपुरा में 12 दिन बाद कर्फ्यू हटा, अब तक 68 दंगाई गिरफ्तार

उत्तराखंड के हल्द्वानी में दंगा प्रभावित बनभूलपुरा क्षेत्र से मंगलवार तड़के कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया गया. बनभूलपुरा में एक अवैध मदरसे को गिराने के बाद हुई हिंसा के कारण पिछले 12 दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ था.

आधिकारिक आदेश के अनुसार, कर्फ्यू तड़के पांच बजे हटा लिया गया. क्षेत्र में कर्फ्यू के दौरान प्रशासन ने अलग-अलग अवधि के लिए छूट दी थी.

क्यों भड़की थी हिंसा ?

बनभूलपुरा में आठ फरवरी को मदरसे पर कार्रवाई के बाद हिंसा भड़क गई थी. स्थानीय लोगों ने उस दिन नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर पत्थर तथा पेट्रोल बम फेंके जिससे कई कर्मियों को पुलिस थाने में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. भीड़ ने इसके बाद पुलिस थाने में आग लगा दी.

पुलिस के अनुसार, हिंसा में छह दंगाई मारे गए और पुलिस कर्मियों तथा मीडियाकर्मियों सहित 100 से अधिक लोग घायल हो गए. हिंसा के मामले में अबतक 68 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, उनकी संपत्तियां भी कुर्क की गई हैं.


Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page