अल्मोड़ा: साइबर ठगों के हौंसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। अब ठगों ने कलेक्ट्रेट में तैनात मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (सीएओ) से डीएम के नाम पर तीस हजार रुपये की डिमांड कर दी। इस घटना से प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, श्री ईश्वर सिंह खलझूलिया ने इस संबंध में एसएसपी को एक शिकायती पत्र सौंपा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को उन्हें व्हाट्सएप पर एक अज्ञात व्यक्ति का संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें आरोपी ने खुद को डीएम अल्मोड़ा बताकर केनरा बैंक के खाते में तीस हजार रुपये जमा करने की मांग की। डीएम के नाम पर मैसेज आते ही अधिकारी हैरान रह गए और उन्होंने इसकी जांच की। जब उन्होंने और जानकारी जुटाई, तो पाया कि यह संदेश एक साइबर ठग का था।
ईश्वर सिंह खलझूलिया ने कहा कि साइबर ठग ने डीएम के नाम और पद का दुरुपयोग करते हुए ठगी की कोशिश की। उन्होंने एसएसपी को व्हाट्सएप संदेश का स्क्रीन शॉट भेजते हुए जल्द कार्रवाई करने की अपील की।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी और साइबर अपराध के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी के बारे में शीघ्र जानकारी जुटा ली जाएगी।
यह घटना एक बार फिर साइबर ठगी के बढ़ते मामलों की ओर इशारा करती है और पुलिस प्रशासन से लेकर आम नागरिकों तक को जागरूक रहने की आवश्यकता को रेखांकित करती है।