श्रीनगर। देवप्रयाग ब्लॉक मुख्यालय स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक हिंडोलाखाल में मंगलवार को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने डी-फार्मा कोर्स की कक्षाओं का शुभारंभ किया। राजकीय पॉलिटेक्निक हिंडोलाखाल में लंबे समय से छात्रों, अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों की ओर से डी-फार्मा के संचालन की मांग की जा रही थी। छात्रों की मांग को देखते हुए विधायक विनोद कंडारी ने कोर्स को संचालन करने की पहल शुरू की। विधायक कंडारी की पहल रंग लाई और शैक्षणिक सत्र 2024-25 में भारतीय भेषजी परिषद (पीसीआई) ने डी-फार्मा की 60 सीटों पर प्रवेश की स्वीकृति प्रदान कर दी।
कक्षाओं का शुभारंभ करते हुए विधायक विनोदकंडारी ने कहा कि हिंडोलाखाल में डी-फार्म कीपढाई शुरू होने से आस-पास के क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को काफी लाभ होगा। छात्रों को देहरादून,ऋषिकेश और श्रीनगर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।छात्रों को डी-फार्म की सुविधा अब यहां मिलजायेगी। कहा कि देवप्रयाग विधानसभा के छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न होउसके लिए वह प्रयासरत है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद चंद, विनोद बिष्ट सहित आदि मौजूद थे।