भीषण गर्मी में देहरादून: तीसरी बार 43 डिग्री पार, ऑरेंज अलर्ट जारी (Dehradun in scorching heat: crosses 43 degrees for the third time, orange alert issued)

उत्तराखंड में मानसून नहीं आया है और प्री-मानसून बारिश(pre-monsoon rain) भी नहीं हो रही, जिससे प्रचंड गर्मी है। देहरादून में इस सीजन में तीसरी बार तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है। सोमवार को तापमान 43.1 डिग्री रहा। 1902 में 43.9 डिग्री का रिकॉर्ड था।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्री-मानसून बारिश की कमी और जलवायु परिवर्तन से यह गर्मी है। गर्म हवाओं के कारण दिन और रात दोनों गर्म हैं।

उत्तराखंड में गर्मी ने कई बार रिकॉर्ड तोड़े। मई में दो बार देहरादून का तापमान 43 डिग्री पहुंचा। मंगलवार को मैदानी और कुछ पहाड़ी इलाकों में गर्म हवाओं का ऑरेंज अलर्ट है।

तापमान स्थिति(temperature conditions):

शहरअधिकतम (°C)न्यूनतम (°C)
देहरादून43.128.0
पंतनगर41.626.4
मुक्तेश्वर32.018.5
नई टिहरी31.422.2
Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page