हरिद्वार: ई-रिक्शा पर हमला
रुड़की में कांवड़ियों ने ई-रिक्शा पर हमला किया। रिक्शा चालक द्वारा कांवड़ियों को साइड न देने पर कांवड़ियों ने रिक्शा तोड़ दिया। पुलिस के सामने भी तोड़फोड़ जारी रही। पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी मार्ग की है।
पुल पर युवक
रुड़की में एक कांवड़िया गंगा ब्रिज के ऊपर चढ़ गया। फायर यूनिट रुड़की ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। युवक नशे में और मानसिक रूप से कमजोर लग रहा था। मौके पर मौजूद लोग फायर यूनिट की सराहना कर रहे थे।
पुलिस टीम:
- लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
- राजेश कुमार, चालक
- नरेंद्र सिंह तोमर, फायरमैन
- सुरेश कुमार, फायरमैन
- अभिषेक राज