रायवाला : हाथी के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत। घटना बुधवार की है. रायवाला में जंगली हाथी ने एक बुजर्ग महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है।
प्राप्त सूचना अनुसार बुधवार सुबह करीब 10-11 बजे आडवानी प्लॉट रायवाला निवासी थानों देवी 74 वर्ष पत्नी स्व0 घमंड सिंह नेगी दो तीन अन्य महिलाओं के साथ घर से घूमने के लिए निकली। बसंती माता मन्दिर के पीछे गंगा घाट के पास पहुँचने पर मौके पर मौजूद जंगली हाथी तीनों के पीछे दौड़ पड़ा।
दो महिलायें भाग कर अपनी जान बचाने में सफल रहे। मगर थानों देवी को हाथी ने पटक कर मौत के घाट उतर दिया। काफी देर तक जब वह घर नहीं आई तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। शाम के समय वृद्धा का शव परिजनों ने जंगल के पास से बरामद किया। हाथी के हमले के साक्ष्य मिलने पर उन्होंने इसकी सूचना मोतीचूर रेंज के पार्क अधिकारियों को दी। मौके पर पहुँचे राजाजी टाईगर रिजर्व पार्क के वन दारोगा मनोज चौहान ने बताया कि हाथी के हमले से महिला की मौत होना प्रतीत हो रहा है।
वन विभाग की सूचना पर रायवाला पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव का पंचनामा भर पीएम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा दिया है। आपको बता दें यह क्षेत्र राजा जी टाइगर रिजर्व से लगता हुआ है.