देहरादून: राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून द्वारा वंदना मॉडर्न स्कूल, पिथुवाला में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।

स्वयंसेवकों ने गाँव में पर्यावरण संबंधी पोस्टर प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रचनात्मक पोस्टरों के माध्यम से जागरूकता फैलाई। इसके साथ ही, उन्होंने अपने कैंप और आसपास के परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। स्वयंसेवकों ने गाँव की गलियों में जाकर युवाओं और ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी और बताया कि हम अपने परिवेश को स्वच्छ एवं हरित कैसे बना सकते हैं।

दोपहर के भोजन के बाद स्वयंसेवकों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिससे उनमें टीम वर्क और प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास हुआ। इस अवसर पर पिथुवाला के पार्षद श्री पुष्कर सिंह, कार्यक्रम अधिकारी गोविंदा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। शिविर के आगामी दिनों में भी विभिन्न सामाजिक और शैक्षिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।