कृषि मंत्री गणेश जोशी के आदेश पर किसानों को मिला फसल बीमा क्लेम

देहरादून, 05 फरवरी। उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर बीमा कंपनी ने किसानों को उनके फसल बीमा क्लेम का भुगतान कर दिया है। उत्तरकाशी के मोरी, पुरोला और बड़कोट के किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री से मुलाकात कर उनके प्रयासों के लिए आभार जताया।

किसानों ने बताया कि लंबे समय से उनके फसल बीमा क्लेम लंबित थे, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कृषि मंत्री गणेश जोशी के हस्तक्षेप के बाद बीमा कंपनी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भुगतान जारी कर दिया, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली है।

4960 किसानों को मिला ₹32 करोड़ का भुगतान

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी दी कि सेब की फसल के बीमा क्लेम के तहत अब तक 4960 किसानों के खातों में कुल ₹32 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है और शेष किसानों के क्लेम की प्रक्रिया भी तेजी से जारी है।

उन्होंने कहा कि किसानों को उनके हक का पूरा पैसा मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि बीमा कंपनी की ओर से किसी भी तरह की गड़बड़ी पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बीमा कंपनी की जांच के आदेश

कृषि मंत्री ने बताया कि बीमा कंपनी द्वारा क्लेम निर्धारण में उत्पन्न भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए विभागीय अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, एक विशेष कमेटी का भी गठन किया गया है, जो इस मामले की गहन जांच करेगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में भारत सरकार को भी पत्र भेजा जाए, ताकि किसानों के हितों की रक्षा की जा सके।

सरकार किसानों के साथ – गणेश जोशी

कृषि मंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है और उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि कृषि से जुड़ी किसी भी परेशानी को सरकार गंभीरता से लेगी और समयबद्ध तरीके से समाधान करेगी।

इस अवसर पर रीजनल हेड एसबीआई परमानंद शर्मा, आरएसएम रूपक बिष्ट, स्टेट हेड विपुश डिमरी सहित कई अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे। किसानों ने सरकार की किसान हितैषी नीतियों की सराहना करते हुए कृषि मंत्री का आभार जताया।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page