धारा 166, 167 के तहत 750 बीघा भूमि की वापसी शुरू, 28 फरवरी तक पूरी कार्रवाई

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में भूमि अधिग्रहण से जुड़े मामलों की समीक्षा करते हुए धारा 166 और 167 के तहत 750 बीघा भूमि को पुनः कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 28 फरवरी तक सभी संबंधित जमीनों पर प्रशासन का कब्जा सुनिश्चित किया जाएगा

300 बीघा भूमि पहले ही हो चुकी है निहित

डीएम सविन बंसल ने बताया कि अब तक 300 बीघा भूमि को प्रशासन ने निहित कर लिया है, जबकि शेष भूमि पर तेजी से कार्रवाई जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल नोटिस तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि प्रशासन जनसंपत्ति का वास्तविक अभिरक्षक बनकर कार्य करेगा

फास्ट ट्रैक पर कोर्ट कार्य, लंबित वादों के निस्तारण के निर्देश

डीएम ने राजस्व अदालतों को भूमि विवादों के त्वरित निस्तारण के लिए फास्ट ट्रैक मोड में काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसीलों में लंबित मामलों का शीघ्र समाधान किया जाए और भूमि धोखाधड़ी के खतरों पर व्यापक जागरूकता अभियान भी चलाया जाए।

सभी उपजिलाधिकारी करेंगे साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक उपजिलाधिकारी अपनी तहसील में धारा 166, 167, 154 और 157 से संबंधित वादों की समीक्षा करें और निस्तारण की विस्तृत रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह प्रस्तुत करें

बैठक में अधिकारी रहे मौजूद

इस समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, उप जिलाधिकारी कालसी गौरी प्रभात, देहरादून सदर कुमकुम जोशी, विकासनगर विनोद कुमार, चकराता योगेश मेहरा, डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, ऋषिकेश स्मृति परमार एवं सभी तहसीलदार उपस्थित रहे।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page