उत्तराखंड में एक हजार गेस्ट टीचर की होगी भर्ती

  • सूबे के पर्वतीय व दुर्गम श्रेणी के विद्यालयों में होंगे तैनात

देहरादून: शिक्षा विभाग में एक हजार नए अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को अपने जिलों में खाली पदों की जानकारी तुरंत देने के निर्देश दिए गए हैं। इन शिक्षकों को पहाड़ी और दूरदराज के स्कूलों में तैनात किया जाएगा ताकि पढ़ाई में कोई रुकावट न हो।

अधिकारीयों संग बैठक लेते शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

दिल्ली दौरे से लौटने के बाद शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि पहले राज्य कैबिनेट ने 5200 अतिथि शिक्षकों की भर्ती की मंजूरी दी थी, लेकिन 4200 की ही नियुक्ति हुई। अब बाकी 1000 शिक्षकों को गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के लिए नियुक्त किया जाएगा। सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों से एक हफ्ते में खाली पदों की जानकारी मांगी गई है।

बैठक में डॉ. रावत ने धीमी निर्माण कार्य पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि डीपीआर जल्द से जल्द शासन को भेजें। लापरवाही करने वाली संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई कर नई संस्थाओं को काम देने का प्रस्ताव दें। निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि बजट समय पर खर्च हो सके।

बैठक में शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी, अपर सचिव शिक्षा रंजना राजगुरू, निदेशक एससीईआरटी वंदना गर्याल, निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page