हल्द्वानी के Sushila Tiwari Hospital से एक मरीज रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया है। मरीज की मां ने थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई है।

Patient missing from Sushila Tiwari Hospital
तलाश शुरू:
खटीमा, उधम सिंह नगर निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे अमित की तबीयत खराब होने पर उसे Sushila Tiwari Hospital में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने बताया कि इलाज के लिए एफिडेवीट की जरूरत है। मंगलवार को एफिडेवीट बनाने के लिए महिला घर गई थी। जब वह एफिडेवीट बनाकर वापस लौटी, तो बेटा लापता था। अस्पताल प्रशासन और स्टाफ को कुछ नहीं पता था। महिला का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से बेटा गायब हुआ है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने कहा कि युवक की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
यह भी देखें: विश्वसनीयता रुद्रनाथ महादेव की