उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इसी वजह से नैनीताल जिले में सभी स्कूलों को कल बंद कर दिया गया है। डीएम नैनीताल ने आदेश जारी कर कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 05.07.2024 (शुक्रवार) को जिले के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक) और सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है।आदेश का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
