उत्तराखण्ड में भारी से अत्यन्त भारी वर्षा की चेतावनी, आपदा विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड के पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में 21 और 22 जुलाई को भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। कुछ जगहों पर गर्जन के साथ बिजली गिरने और अत्यंत तीव्र बारिश का भी अनुमान है।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 21 और 22 तारीख को उत्तराखंड के पांच जिलों में अनेकों जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा, व कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर की संभावना व्यक्त की गयी है। इस स्थिति में अपने जनपदों में निम्न सावधानियों व कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें।

सावधानियां बरतें : 

  • तत्पर रहें और सुरक्षित रहें।
  • अनावश्यक यात्रा से बचें।
  • आपदा/दुर्घटना की स्थिति में तुरंत जानकारी दें।
  • आपदा प्रबंधन अधिकारी और विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे।
  • NH, PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD जैसे किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने पर उसे तुरंत खुलवाना सुनिश्चित करें।
  • ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में रहेंगे।
  • थाने/चौकी आपदा उपकरणों और वायरलैस के साथ हाई अलर्ट पर रहेंगे।
  • इस दौरान किसी भी अधिकारी/कर्मचारी का मोबाइल/फोन स्विच ऑफ नहीं होगा।
  • अधिकारी बरसाती, छाता, टार्च, हैलमेट और कुछ आवश्यक उपकरण अपने वाहनों में रखेंगे।
  • फंसे हुए लोगों के लिए भोजन और चिकित्सा कक्ष व गंगा सुनिश्चित करें।
  • विद्यालयों में विद्यार्थियों की सुरक्षा का ध्यान रखें।
  • इस अवधि में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन पर रोक लगाएं।
  • नगर और करबाई क्षेत्रों में नालियों और कलवर्टों की सफाई करें।

संबंधित अधिकारी:

जिला सूचना अधिकारी इस चेतावनी को दृश्य और प्रिंट मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाएंगे।

सभी संबंधित अधिकारी किसी भी आपदा की सूचना SEOC/राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316 पर तुरंत दें।

फैक्स नंबर: 0135-2710334, 2664317

टोल फ्री नंबर: 1070, 9058441404, 8218867005

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page