
लालकुआं, मोतीनगर: राज्यमंत्री दिनेश आर्य जी के जन्मदिवस के अवसर पर कुष्ठ आश्रम, हाथीखाल, मोतीनगर, लालकुआं में एक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मंत्री ने युवा साथियों के साथ मिलकर आश्रम में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को फल वितरित किए और उनके स्वास्थ्य एवं खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि वंचितों और जरूरतमंदों की सेवा करना ही सच्ची मानवता है। उन्होंने समाज के सभी लोगों से आगे आकर ऐसे सेवा कार्यों में योगदान देने की अपील की।

आश्रम के निवासियों और प्रबंधन समिति ने मंत्री जी और युवा साथियों का आभार व्यक्त किया और इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।