देहरादून: राजधानी देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र स्थित सिघंनीवाला इलाके में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शिमला बाईपास पर यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस और सामने से आ रहे लोडिंग वाहन की आमने-सामने की टक्कर में स्कूली छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि यह बस देहरादून के आईएसबीटी से विकासनगर जा रही थी। बस में बोक्सा इंटर कॉलेज के कई छात्र-छात्राएं सवार थे, जो स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बस सड़क पर पलट गई। आसपास के लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचित किया।
मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:
- पवन (22 वर्ष), लोडर चालक, निवासी शेखोवाला।
- कादिर (16 वर्ष), छात्र, निवासी हसनपुर, बोक्सा इंटर कॉलेज।

घायलों में शामिल हैं:
जगमोहन सिंह, पिंटू कुमार, मानसी गुप्ता, गुरमीत, कनीजा खातून, नसीबुद्दीन, आवेश, मारिया, हुमा, मुसीदा, हर्ष, विनोद वर्मा, शोएब और शिल्पा।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही सहसपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बाद में ग्राफिक एरा अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की।
चालक फरार, मामला दर्ज
हादसे के बाद बस चालक खालिद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बस की गति अत्यधिक तेज थी, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा।
पुलिस ने कहा है कि दुर्घटना की विस्तृत जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस दुखद घटना ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है। परिजनों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन ने सभी घायलों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।