केदारनाथ — बाबा केदार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह लगातार बना हुआ है। आज दिनांक 17 मई 2025 को केदारनाथ धाम में कुल 21,384 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार:
- पुरुष श्रद्धालु: 14,070
- महिला श्रद्धालु: 7,058
- बच्चे: 256
- विदेशी श्रद्धालु (पुरुष, महिला, बच्चे): कोई नहीं
इस प्रकार आज का दैनिक योग 21,384 रहा, जिससे अब तक इस यात्रा सत्र में कुल 3,56,561 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।
चारधाम यात्रा के दौरान प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे निर्धारित मार्गों और नियमों का पालन करें तथा मौसम और स्वास्थ्य की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यात्रा करें।