उत्तराखंड में अब उत्तर प्रदेश की तरह कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकानदारों और होटल-ढाबा मालिकों को अपनी रेट लिस्ट के साथ अपना नाम भी दिखाना जरूरी होगा। हरिद्वार पुलिस ने इस बारे में आदेश जारी किया है। रेस्तरां मालिकों को कांवड़ यात्रा मार्ग पर अपने प्रतिष्ठान का नाम साफ-साफ लिखना होगा।
इसका मकसद यात्रियों को सुविधा और पारदर्शिता देना है ताकि वे सही जानकारी से सेवाओं का लाभ उठा सकें।
हरिद्वार एसएसपी परमेंद्र डोबाल ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर होटल, ढाबे, रेस्तरां या रेड़ी-पटरी वाले मालिकों को अपना नाम अनिवार्य रूप से लिखना होगा। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मंगलौर में एक ढाबे पर लहसुन और प्याज के खाने को लेकर हुए विवाद के बाद, पुलिस ने ढाबा और होटल संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें पुलिस ने निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान ढाबा और होटलों में लहसुन, प्याज और मांसाहारी भोजन नहीं परोसा जाएगा।