वित्त मंत्रालय ने 29, 30 और 31 मार्च 2025 को सभी आयकर कार्यालयों को खुले रखने का आदेश जारी किया। इसका उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2024-25 के समापन से पहले लंबित कर मामलों और दाखिलों को निपटाना है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।