देहरादून नगर में स्थित अग्रणी विद्यालय श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बिंदाल में आजादी के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पूरे भारत में मनाये जा रहे ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के तारतम्य में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर आजादी के महोत्सव शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की सभी बच्चों अथवा एनसीसी कैडेट्स द्वारा महत्वपूर्ण सहभागिता दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्य गरिमा शर्मा ने अपनी देशभक्ति से ओतप्रोत अभिव्यक्ति भी बच्चों के समक्ष रखी और आज़ादी का महत्व बताया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका मधु शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। इस कार्यक्रम को सफल और रोचक बनाने में संगीत की अध्यापिका योगिता गौर ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया साथ ही एनसीसी कैडेट्स को परेड सिखाने में लेफ्टिनेंट कृष्ण कुमार सिंह ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।