Logo Jago pahad news

मंत्री जोशी ने अनुच्छेद 370 पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को बताया ऐतिहासिक, ट्वीट कर दी जानकारी

देहरादून ब्यूरो: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया है। मंत्री गणेश जोशी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 5 अगस्त 2019 को संसद द्वारा धारा 370 को हटाने के लिए गए निर्णय को आज उच्चतम न्यायालय की संविधानिक पीठ ने अपने ऐतिहासिक फैसले में सही ठहराया है। कैबिनेट मंत्री ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देश की जनता का आभार प्रकट किया है।

उन्होंने कहा यह जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख के लोगों की आशा तथा भारत के संविधान के प्रति उनके विश्वास की जीत हुई है। मंत्री ने कहा भारत की एकता एवं अखंडता को अक्षुण रखने के लिए धारा 370 को हटाने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग हैं और मोदी सरकार इनके विकास व समृद्धि के लिए कृत संकल्पित है।


Join WhatsApp Group
Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com