देहरादून। जल जीवन मिशन में कथित 450 करोड़ रुपये के घोटाले और पानी की आपूर्ति में लगातार हो रही देरी के खिलाफ मूल निवास, भू-क़ानून संघर्ष समिति ने बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। समिति के संस्थापक संयोजक मोहित डिमरी ने घोषणा की है कि 19 मई को देहरादून के मोहिनी रोड पेयजल निगम कार्यालय में खाली बर्तनों के साथ तालाबंदी की जाएगी। यह प्रदर्शन जल संकट और पेयजल निगम की कथित अनियमितताओं के खिलाफ जनता की आवाज बुलंद करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
मोहित डिमरी ने कहा, “जल जीवन मिशन को ‘नल कमीशन मिशन’ में बदल दिया गया है। अधिकारियों ने बाहर की ब्लैकलिस्टेड कंपनियों को ठेके देकर 450 करोड़ रुपये का घोटाला किया है। गढ़वाल मंडल में 800 करोड़ की 44 पेयजल योजनाओं में से हरियाणा की एक कंपनी को ही 372 करोड़ के 17 प्रोजेक्ट सौंपे गए हैं। यह जनता के साथ अन्याय है।” उन्होंने यह भी बताया कि अधिकांश इलाकों में पानी की आपूर्ति की स्थिति बदहाल है, जिसके चलते लोग खाली बर्तनों के साथ सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं।प्रदर्शन के दौरान कार्यालय के बाहर खाली बर्तन रखकर पानी की कमी का प्रतीकात्मक विरोध किया जाएगा।
डिमरी ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो यह आंदोलन पूरे प्रदेश में फैलाया जाएगा