Logo Jago pahad news

रेलवे ट्रैक पर रील बनाना युवती को पड़ा भारी, हुई मौत…

रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर मोबाइल से रील बनाना एक युवती को भारी पड़ गया ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही युवती की मृत्यु हो गई।

हरिद्वार : सहेली के साथ रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर मोबाइल से रील बना रही एक युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, उसके साथ गई सहेली ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया । गंगनहर कोतवाली पुलिस के अनुसार वैशाली (20) निवासी हरिपुर टोंगिया बुग्गावाला रुड़की में शिवपुरम स्थित अपने मामा नरेश के घर में रहती थी ।

बताया जा रहा है कि बुधवार शाम करीब छह बजे वह अपनी सहेली के साथ शिवपुरम कॉलोनी के पास रहीमपुर रेलवे फाटक गई थी । इस दौरान दोनों सहेलियां मोबाइल से रेलवे पटरी के किनारे खड़े होकर रील बनाने लगीं ।

बताया जा रहा है कि इस दौरान हरिद्वार से सहारनपुर की तरफ एक ट्रेन जा रही थी, उसकी चपेट में वैशाली आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।

सहेली से मिली सूचना पर मामा के परिवार के लोग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे।

कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि पता चला है कि हादसा मोबाइल पर रील बनाते समय हुआ है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


Join WhatsApp Group
Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com