देहरादून ब्यूरो: सिल्कियारा टनल से सभी 41 श्रमिकों को कुशलता पूर्वक निकालने के उपलक्ष में बसंत विहार फेस-1 देहरादून में कृषि मंडी समिति चकराता के अध्यक्ष ने अपने निवास स्थान पर उजाला करके फुलझड़ियां और पटाखे फोड़े तथा इस बात पर खुशी का इजहार किया की सभी श्रमिक कुशलतापूर्वक बाहर आ गए हैं।
उनके साथ बसंत बिहार ऑफिसर्स क्लब के सचिव सुशील नौटियाल एवं भाजपा वसंत बिहार वार्ड अध्यक्ष सिद्धार्थ चौहान आदि लोगों ने खुशी मनाने मे बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया श्री चौहान ने इस कार्य में लगी समस्त एजेंसी का धन्यवाद दिया और इसके साथ-साथ विशेष करके सेना के रेट माइनिंग फोर्स के जवानों का और अधिकारियों का धन्यवाद दिया जिन्होंने इस कार्य को अंजाम देने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड का प्रत्येक श्रमिक को सहायता राशि प्रदान करने पर धन्यवाद दिया और मांग की की इनको सहायता राशि और अधिक देनी चाहिए।