ऋषिकेश, देहरादून: प्रशासन द्वारा पाशुलोक विस्थापित क्षेत्र में स्थित निर्मल ब्लॉक-बी के पास ज्ञान गंगा योग पीठ के नजदीक दो अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी (एसडीएम) के आदेश पर की गई।
पहला मामला श्री अनुज त्यागी के अवैध निर्माण का है, जिसे एसडीएम के आदेश संख्या 2824/R-1056/S-Rishikesh/2024 दिनांक 28 नवंबर 2024 के तहत सील किया गया। कार्रवाई के समय मौके पर सहायक अभियंता (एई) अभिषेक भारद्वाज, कनिष्ठ अभियंता (जेई) मनवीर पंवार, पीएमयू के जेई हितेंद्र शर्मा और पर्यवेक्षक वीरेंद्र खंडूरी उपस्थित रहे।
दूसरा मामला श्री नरेंद्र सिंह के अवैध निर्माण का है, जिसे एसडीएम के आदेश संख्या 2823/R-0897/S-Rishikesh/2024 दिनांक 28 नवंबर 2024 के तहत सील किया गया। इस कार्रवाई के दौरान भी यही टीम मौजूद रही।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, और सभी संबंधित लोगों को विधि सम्मत प्रक्रिया का पालन करने की सलाह दी गई है।