
- उत्तराखंड के देहरादून जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर अनधिकृत प्लॉटिंग की कार्रवाई की गई।
पहला मामला श्री हरिजिंदर सिंह मजरी ग्रांट फतेहपुर टांडा का है, जहां करीब 25 बीघा भूमि पर की गई अनधिकृत प्लॉटिंग को 29 अक्टूबर 2024 को जोइंट सेक्रेटरी/SDM डोईवाला के आदेश पर गिरा दिया गया। इस दौरान, प्रमोद कुमार मेहरा (एई), शैलेन्द्र शाह जी, अमरलाल भट्ट (सुपर्वाइजर) और डोईवाला थाना पुलिस बल के साथ कार्रवाई की गई।

वहीं, दूसरा मामला श्री योगराज सिंह सैनी द्वारा भणियावाला कन्हरवाला डोईवाला में किए गए अनधिकृत प्लॉटिंग का था। इस पर 1 जनवरी 2025 को जोइंट सेक्रेटरी/SDM डोईवाला के आदेश पर करीब 8 बीघा भूमि पर की गई अवैध प्लॉटिंग को नष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई में भी प्रमोद कुमार मेहरा (एई), शैलेन्द्र शाह जी और अमरलाल भट्ट (सुपर्वाइजर) उपस्थित थे।
दोनों घटनाओं में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया।
