महिला से दुष्‍कर्म का आरोपी मुकेश बोरा अरेस्ट, इस तैयारी में था आरोपी

हल्द्वानी: 25 दिनों से फरार दुष्कर्म और छेड़छाड़ का आरोपी, पूर्व बीजेपी नेता मुकेश बोरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, वह रामपुर में एक वकील से मिलकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही पकड़ लिया।

1 सितंबर को एक महिला ने मुकेश बोरा पर नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, और 2 सितंबर को उस पर पॉक्सो एक्ट के तहत भी केस दर्ज हुआ। महिला ने अपनी बेटी से छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया था। कोर्ट से राहत न मिलने के बाद, बोरा फरार हो गया था।

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि बोरा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें लगातार काम कर रही थीं और विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही थीं। पुलिस को सर्विलांस से पता चला कि बोरा रामपुर में एक वकील से संपर्क कर रहा है, जिसके बाद उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया।

इसके अलावा, चार अन्य लोगों पर भी बोरा की मदद करने का आरोप है, जिनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्द ही मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

Jago Pahad Desk

"जागो पहाड" उत्तराखंड वासियों को समाचार के माध्यम से जागरूक करने के लिए चलाई गई एक पहल है।

http://www.jagopahad.com

You cannot copy content of this page